April 4, 2025 1:33 pm

डॉ० सी० वी० रमण विश्वविद्यालय का वीसर्व, उत्तरप्रदेश से हुआ एमओयू

Bihar – डॉ० सी० वी० रमन विश्वविद्यालय, भगवानपुर, वैशाली एवं वीसर्व: ऐन इनिशिएटिव टू सर्व दी अनसर्वड, उत्तरप्रदेश के मध्य शैक्षणिक अनुबंध हुये। इस अनुबंध पर डॉ० सी० वी० रमण विश्वविद्यालय के कुलपति, डॉ० एम० एल० गौर, प्रति-कुलपति, डॉ० बसंत सिंह एवं कुलसचिव डॉ० ब्रिजेश सिंह तथा वीसर्व के संस्थापक एवं अध्यक्ष कन्हैया चौधरी ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर किया।

विदित हो कि वीसर्व स्व-प्रेरित और सामाजिक रूप से प्रतिबद्ध पेशेवरों का एक समूह है, जो विशेषज्ञता, प्रोद्योगिकी और नवाचार के संयोजन के माध्यम से हमारे समाज के सामने आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु कार्य कर रहा है। यह बेरोजगारों में कौशल, सामाजिक स्वास्थ्य देखभाल एवं स्वक्षता तथा शैक्षिक परामर्श को बढ़ावा देने का कार्य निरंतर कई वर्षो से कर रहा है।
इस समझौते के तहत विश्वविद्यालय एवं वीसर्व के संयुक्त प्रयास से सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किये जा रहे है।यह पाठ्यक्रम डॉ० सी० वी० रमण विश्वविद्यालय द्वारा प्रमाणित होगी। इस हेतु दोनों पार्टियों में शिक्षकों एवं छात्रों का आदान-प्रदान निहित है।

डॉ० गौर ने विश्वविद्यालय के लक्ष्य एवं उद्देश्य को रेखांकित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय लगातार जिस तरीकों से इंडस्ट्री से सम्बन्ध स्थापित कर रहा है इससे यह मालूम परता है कि विश्वविद्यालय अपने छात्रों को नई-नई तकनीकों से भली-भांति अवगत करा रहा है। जिससे छात्र तकनीक के क्षेत्र में अपने आप को ज्यादा कुशल बना सकते है। विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ० ब्रिजेश सिंह ने इस समझौते को लेकर अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इससे छात्रों को एक नई तरह के पाठ्यक्रम से जुड़ने का मौका मिलेगा, जो छात्रों को आज के आधुनिक दुनियाँ से जुड़े तकनीक से अवगत करायगा।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल