डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय वैशाली (बिहार) के कुलपति डॉ. एम. एल. गौड़ ने उच्च शिक्षा पर कुलपतियों के राष्ट्रीय सम्मेलन@2047 और हैदराबाद में भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) की 98वीं वार्षिक बैठक में भाग लिया।
इसकी मेजबानी 15-17 अप्रैल, 2024 के दौरान आईसीएफएआई फाउंडेशन फॉर हायर एजुकेशन (डीम्ड यूनिवर्सिटी) हैदराबाद द्वारा की गई थी।
यह भव्य सम्मेलन लियोनिया रिज़ॉर्ट हैदराबाद में आयोजित किया गया ; जहां मुख्य अतिथि, श्री सी. पी. राधाकृष्णन (माननीय राज्यपाल ; तेलंगाना, झारखंड और पुडुचेरी ) ने उद्घाटन अवसर की शोभा बढ़ाई। अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं विशेष अतिथियों में शामिल रहे; प्रोफेसर टी जी सीतारम (अध्यक्ष, एआईसीटीई, भारत सरकार), आयोजन प्राधिकारी ,आईसीएफएआई (माननीय कुलपति), अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ एआईयू के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, एवं महासचिव। मुख्य अतिथि श्री. राधाकिशनन ने भारतीय और वैश्विक शिक्षा प्रणालियों के नए उभरते क्षेत्रों पर एक प्रभावशाली भाषण दिया। ‘उच्च शिक्षा संस्थानों के माध्यम से सतत लक्ष्यों को साकार करना’ जैसी कुछ गुणवत्तापूर्ण पुस्तकें जारी की गईं। सत्र में एआईसीटीई अध्यक्ष सहित मंच पर उपस्थित अधिकारियों के महत्वपूर्ण विचार शामिल थे, जिन्होंने भारत में एनईपी2020 आधारित शैक्षिक पारिस्थितिकी तंत्र की कुछ महत्वपूर्ण विशेषताओं के बारे में बताया।
विभिन्न अनुसन्धान एवं शिक्षा विशेषज्ञों ने क्षेत्रीय , राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर पर उभरते शिक्षा एवं अनुसन्धान के नए परिवेशों का गहनता से चित्रण किया एवं अपने अपने प्रभावशाली भाषण तथा वक्तव्य दिए ।
इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सम्मलेन में भारत के विभिन्न राज्यों, क्षेत्रों, समूहों, विषय रेखाओं और क्षेत्रों के 350 से अधिक कुलपति शामिल थे । देश के एक महत्वपूर्ण निजी संगठन (आईसेक्ट भोपाल) के अंतर्गत स्थापित बिहार की इस सर्वोच्च प्राइवेट विश्वविद्यालय (सी वी आर यू ) के प्रति, संगठन के विशेष लगाव के फलस्वरूप अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपती महोदयों के साथ , सी वी आर यू , बिहार के कुलपति को इस बड़े समारोह में शामिल होने का मौका प्रदान किया गया। सी वी आर यू ,कुलपति डॉ. गौर ने अध्यक्ष, एआईसीटीई; जैसे दर्जनों अन्य उच्च अधिकारियों से मिलने के पूरे अवसर तलाशे । इन उच्च अधिकारियों में प्रमुख रूप से शामिल थे; कुलपति गण (भारत, नेपाल, मलेशिया); निदेशक गण (भारत के विभिन्न आईआईटी संस्थान, राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद, कर्नाटक); यूएसआईईएफ के क्षेत्रीय अधिकारी; प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (भारत सरकार); संस्थापक, एडिफाईऑनलाइन; अध्यक्ष, राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (भारत सरकार); महासचिव, आईटीयू-एपीटी फाउंडेशन ऑफ इंडिया; वरिष्ठ उपाध्यक्ष, व्हीलबॉक्स; महानिदेशक, अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन; और एआईयू के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष तथा सचिव ।

Author: janhitvoice

