Site icon Janhit Voice

डॉ० सी० वी० रमण विश्वविद्यालय के एनएसएस इकाई द्वारा 14 विद्यालयों में किया गया पुस्तक वितरण एवं एनसीसी के बी एवं सी परीक्षा में 37 छात्र हुए उत्तीर्ण

Vaishali – भगवानपुर स्थित डॉ० सी० वी० रमण विश्वविद्यालय के 37 छात्रों ने एनसीसी द्वारा आयोजित बी एवं सी  सर्टिफिकेट परीक्षा में सफलता प्राप्त किया। बी सर्टिफिकेट परीक्षा में कुल आठ अल्फा एवं 11 ब्रावो ग्रेड से पास हुए वहीं सी सर्टिफिकेट परीक्षा में कुल चार छात्रों ने ब्रावो रैंक प्रदान किया।
          वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय के एनएसएस इकाई द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं के सम्पूर्ण विकाश एवं विद्यार्थियों में पुस्तकों के प्रति रुचि विकसित हो उसके लिए कुल 14 विद्यालय एवं एक सार्वजनिक पुस्तकालय को पुस्तक भेंट स्वरूप प्रदान किए गए। जिसमें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, भगवानपुर, प्रतापटांड़, आर्यन चिल्ड्रन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लालगंज, द बेटर वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल, सराय उच्च विद्यालय, शंभूपुर कोआरी उच्च विद्यालय इत्यादि शामिल हैं। सभी विद्यालयों द्वारा अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए विश्वविद्यालय को धन्यवाद ज्ञापन सौपा गया। विश्वविद्यालय द्वारा यह सुनिश्चित भी किया गया कि भविष्य में विद्यालयों को ऐसे ही हम मदद करते रहेंगे।
       इस अवसर पर डॉ० सी० वी० रमण विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० ब्रिजेश सिंह द्वारा एनसीसी अधिकारी प्रोफेसर रिशु कुमार, शोएब अख्तर एवं एनएसएस अधिकारी प्रोफेसर सौरभ कुमार को बधाई दिया गया। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ विश्वविद्यालय के अंतर्गत ज्ञान का प्रसार ही नहीं अपितु आसपास के क्षेत्र में भी ज्ञान का संचार करना और पूरे समाज का सर्वांगीण विकास करना है। इसी क्रम में आसपास के विद्यालयों में लगभग पंद्रह हजार से भी अधिक साहित्य एवं विज्ञान के पुस्तकों को वितरित किया गया है। उन्होंने कहा कि हम छात्रों के शैक्षणिक गतिविधि के अलावा एक्स्ट्रा करिकुलर गतिविधि पर भी बल देते हैं। इस शब्द को एनसीसी इकाई ने परीक्षा में अपना परचम लहरा कर सत्य साबित किया है।

Author: janhitvoice

Exit mobile version