डॉ० सी० वी० रमन विश्वविद्यालय, भगवानपुर के परिसर में असैनिक डिप्लोमा तृतीय वर्ष के छात्रों के द्वारा निर्माण अपशिष्ट पदार्थ से निर्मित बैठने की व्यवस्था का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ० सी० वी० रमण विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० एम० एल० गौर, अतिथि डॉ० सी० वी० रमन विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति डॉ० बसंत सिंह एवं कुलसचिव डॉ० ब्रिजेश सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
इस मौके पर डॉ० एम० एल० गौर ने छात्रों के द्वारा निर्मित प्रोजेक्ट की सराहना की। उन्होंने इस कार्य हेतु छात्रों एवं प्राध्यापकों को प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने कहा कि छात्रों के द्वारा किया गया प्रयोगिक निर्माण कार्य उन्हें भविष्य में कार्य कुशल बनाएगा एवं जीवन में नई ऊंचाई तक पहुचायेगा। वहीँ विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति डॉ० बसंत सिंह ने भी अपनी प्रसन्नता जाहिर की। विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ० ब्रिजेश सिंह ने बच्चों के इस तरह के पर्यावरण संरक्षित कार्य करने हेतु प्रेरित किया। इस निर्माण में असैनिक अभियंत्रण के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शांतनु कुमार, प्राध्यापक प्रोफेसर ओंकार शरद, प्रोफेसर अभिषेक कुमार, प्रोफेसर तनवीर आलम एवं प्रोफेसर चंदन कुमार द्वारा छात्रों को मार्ग प्रशस्त किया गया।इसमें छात्र शिद्धार्थ, मयंक, आदित्य राज, निक्की कुमारी, विकाश कुमार एवं रोहित राज इत्यादि शामिल हैं।