वैशाली – भगवानपुर स्थित डॉ० सी० वी० रमण विश्वविद्यालय में 12 मार्च 2024 से वार्षिक खेल महोत्सव “स्पर्धा-2024” का आयोजन किया जा रहा है। वार्षिक खेल के अंतर्गत इस वर्ष इंडोर तथा आउटडोर खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इंडोर के अंतर्गत शतरंज, कैरम एवं टेबल टेनिस तथा आउटडोर के अंतर्गत क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबॉल तथा मैराथन दौड़ इत्यादि का आयोजन किया जा रहा है।
खेल उत्सव का शुभारंभ डॉ० सी० वी० रमण विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० ब्रिजेश सिंह के द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। यह हमें स्वस्थ रखने, दिमाग की क्षमता को विकसित करने एवं सामरिकता का अभ्यास करने में सहायक होती है।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई। तत्पश्चात क्रिकेट के दोनों टीमों से परिचय के बाद कुलसचिव डॉ० ब्रिजेश सिंह के द्वारा टॉस किया गया।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के डीन छात्र कल्याण प्रो० अमरीश कुमार सिंह डीन अकादमिक डॉ० धर्मेंद्र कुमार सिंह, वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० पंकज कुमार सिंह, यांत्रिकी विभाग के विभागाअध्यक्ष प्रो० संजीत कुमार, सिविल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० शांतनु इत्यादि मौजूद रहें। इस मौके पर खेल प्रभारी प्रो० ओंकार शरद ने कहा कि आज से वार्षिक खेल की शुरुआत हो रही है। जिसमे क्रिकेट, कबड्डी तथा वॉलीबॉल की 10-10 टीमें हिस्सा ले रही है तथा इंडोर खेलों का आरंभ 14-3-2024 से किया जाना सुनिश्चित है। इसके अंतर्गत टेबल टेनिस, कैरम एवं शतरंज जैसे खेलों का आयोजन किया जाएगा।