वैशाली( बिहार)– डॉ० सी० वी० रमण विश्वविद्यालय में निःशुल्क प्रतियोगिता परीक्षा के तैयारी के लिए प्रति-कुलपति डॉ० बसंत कुमार सिंह, कुलसचिव डॉ० ब्रिजेश सिंह एवं डीन अकादमिक डॉ० धर्मेंद्र कुमार सिंह के हाथों रिबन काट के शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ० रुद्र नारायण, सहायक प्रोफेसर, इतिहास विभाग के द्वारा स्वागत भाषण के दौरान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। अनुभवी शिक्षकों के द्वारा परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। बीपीएससी, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग, यूपीएससी आदि परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। 250 विद्यार्थियों ने अभी तक प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पंजीकरण कराया है जो की काफी उत्साह जनक है।
प्रति-कुलपति डॉ० बसंत कुमार सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थी के हित में विश्वविद्यालय लगातार प्रयासरत है। यहा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ रोजगार मेला लगाकर रोजगार भी दिया जाएगा। विषय एक्सपर्ट अतिथि शिक्षक को भी समय-समय पर बुलाया जाएगा ताकि विद्यार्थियों की प्रतियोगिता परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा सफलता प्राप्त हो सके। हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना भी करते है।
कुलसचिव डॉ० ब्रिजेश सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा यह सुविधा छात्रों के हित को देखते हुए दिया गया है। ताकि छात्र नियमित पाठ्यक्रम के अलावा प्रतियोगिता परीक्षा की भी तैयारी नियमित रूप से कर सके। इससे छात्रों को बाहर जाने की जरूरत भी महसूस नहीं होगी।
डीन अकादमिक डॉ० धर्मेंद्र कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने के लिए दो मूल मंत्र दिए, अनुशासन और धैर्य, जिस पर जोर देते हुए कहा कि इन दो शब्दों के बल पर जीवन के हर क्षेत्र में आप सफलता आसानी से पा सकते हैं। प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने पर विद्यार्थियों को पुरस्कार भी दिया जाएगा। जीवन में सफल होने के लिए समय का सही उपयोग करना सीखना होगा।
डॉ० सी० वी० रमण विश्वविद्यालय द्वारा निःशुल्क प्रतियोगिता परीक्षा का शुभारंभ
