प्रेमिका के आक्रोशित परिजनों ने प्रेमी को घर बुलाकर की मारपीट और काटा प्राइवेट पार्ट…
मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना के गोला बांध रोड निवासी युवक के प्रेम से खफा युवती के परिजनों ने उसे दुकान में बहाने से बुलाकर गुप्तांग काट दिया। साथ ही उसकी सोने की चेन, अंगूठी और मोबाइल छीन लिया। फिलहाल युवक बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में इलाजरत है। डॉक्टर के अनुसार स्थिति नाजुक बनी हुई है।
वही मामले को लेकर युवक के पिता ने सरैयागंज गोला रोड स्थित युवती की मां और भाई को आरोपित करते हुए नगर थाना ने शिकायत की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
थाने को दिया आवेदन में युवक के पिता ने पुलिस को बताया है कि उसके बेटा और आरोपित की बेटी के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इससे खफा उसके परिजनों ने साजिशन उसे युवती से कॉल करवा कर सुबह साढ़े 4 बजे अपने घर बुलाया। कहा कि उसके पिता को हार्ट अटैक हुआ है। इसके बाद वह अपने घर से जिम जाने के बदले युवती के घर जा रहा था कि युवती के भाई ने अपनी दुकान का शटर खोलकर उसे खींच लिया। जहां उसके साथ मारपीट की गई उसके बाद उसका गुप्तांग काट दिया। मौके का ए वारदात पर युवती की मां और पिता भी मौजूद थे. बताया गया की युवक रोज सुबह की तरह जिम जाने के लिए अपने घर से निकला तभी लड़की ने उसे फोन किया की उसके पिता को हार्ट अटैक आया है डॉक्टर के पास ले जाना है जल्दी आओ जैसे ही लड़का युवती के घर पहुंचा उसके भाई ने उसे अंदर खींच लिया पहले उसे बुरी तरह पीटा फिर उसकी सोने की चेन, अंगूठी और मोबाइल छीन लिया बाद में उसका गुप्तांग काट दिया.. लड़का किसी तरह वहां से जान बचाकर भागा. फिलहाल शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस आवेदन के बाद पूरे मामले की छानबीन कर रही है..
बाइट पीड़ित परिजन

Author: janhitvoice

