Janhit Voice

सोनपुर मेला में कम्युनिटी पुलिस कैंप का विधिवत उद्घाटन हुआ।

आज दिनांक 23.11.2024 को सोनपुर मेला में कम्युनिटी पुलिस कैम्प का विधिवत उद्घाटन सारण के DIG श्री नीलेश कुमार जी, DSP श्री नवल किशोर राय जी एवं उनके साथ बाबा हरिहरनाथ मंदिर के सचिव विजय लला, कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार और भाजपा राज्य परिषद के सदस्य राकेश सिंह, सैनिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, लगन पांडेय एवं कम्युनिटी पुलिस संयोजक राजीव मुनमुन और संचालक अमित कुमार, मो0 रिज़वान रंधीर, राहुल सिंह, शम्भू सिंह, राजू  उपस्थित थे।

सोनपुर मेला

DIG sir द्वारा कम्युनिटी पुलिस के कार्य को काफी सराहा गया और उन्होंने आगे के कार्य के लिए विशेष आशीर्वाद सभी कम्युनिटी पुलिस के सदस्य को दिया गया।

Author: janhitvoice

Exit mobile version