December 24, 2024 2:02 am

निःस्वार्थ भाव से सोनपुर मेले के आगंतुकों की सेवा में तत्पर है कम्युनिटी पुलिस के जवान


सोनपुर मेला में पुलिस प्रशासन की तीसरी आँख के रूप में 16 साल से काम कर रही है कम्युनिटी पुलिस
• नौजवानों की टीम यातायात नियंत्रण के साथ आगंतुकों का मार्गदर्शन भी कर रही है 
• तत्कालीन DSP प्राणतोश दास द्वारा गठित कम्युनिटी पुलिस के मुख्य संयोजक है सांसद राजीव प्रताप रुडी
• कम्युनिटी पुलिस को जेके टायर का साथ, यातायात नियंत्रण के साथ सड़क सुरक्षा पर जागरूकता
• जेके टायर द्वारा नौजवानों के लिए यूनिफॉर्म के साथ अल्पाहार की भी होती है व्यवस्था
• कम्युनिटी पुलिस के 300 स्वयंसेवकों में 22 लड़कियां भी है शामिल


सोनपुर / छपरा, 20 नवंबर 2024 । हर वर्ष की तरह इस बार भी विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में कम्युनिटी पुलिस आगंतुकों और प्रशासन के बीच की कड़ी बनकर सराहनीय कार्य कर रही है। कम्युनिटी पुलिस के मुख्य संयोजक स्थानीय सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री राजीव प्रताप रुडी है। सोनपुर मेले में कम्युनिटी पुलिस की शुरूआत साल 2008 में तत्कालीन डीएसपी प्राणतोश दास द्वारा की गई थी। संयोजक राजीव कुमार उर्फ मुनमुन सिंह के नेतृत्व में सोनपुर मेला में कम्युनिटी पुलिस के सदस्य पुलिस प्रशासन की तीसरी आँख के रूप में कार्य कर रहे है। ये सदस्य, मेला में आने वाले लोगों का मार्गदर्शन करने, बिछड़ो को मिलाने के साथ-साथ विदेशी अतिथियों के गाईड बन कर उनकी सहायता करने में आगे है।

सोनपुर मेला


सोनपुर मेले में इस बार कम्युनिटी पुलिसिंग के 300 स्वयंसेवक लगे हुए हैं जिसमें 22 लड़कियां भी शामिल है। सरकारी सेवा से अवकाश प्राप्त 85 वरिष्ठ नागरिक इसके संरक्षक की भूमिका मे है। हर बार की तरह इस बार भी ये नौजवान काफी अच्छा और प्रशंसनीय कार्य कर रहे है। मेला क्षेत्र की छोटी बड़ी घटनाओं को पुलिस प्रशासन तक पहुंचाने में कम्युनिटी पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस संदर्भ में सांसद श्री रुडी ने कहा कि यह एक सामाजिक पहल है जो युवाओं में समाज सेवा और अनुशासन की नई सीख उत्पन्न करता है। बग़ैर वेतन काम करने वाले नौजवानों की टोली मेला घूमने आए लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर देती है। सांसद की पहल पर जेके टायर ने कम्युनिटी पुलिस के तहत कार्य करने वाले स्थानीय नौजवानों को यूनिफॉर्म और हर दिन नाश्ता उपलब्ध करा रही है जो मेले के समापन तक जारी रहेगा।
कम्युनिटी पुलिस के मुख्य संयोजक और स्थानीय सांसद श्री रुडी ने सदस्यों के कार्यशैली और कार्यकलापों की प्रशंसा करते हुए कहा कि निस्वार्थ भाव से अपनी सेवा दे रहे इन युवाओं की जितनी प्रशंसा की जाय वह कम है। जो भी इनसे मिलता है वह इनकी कार्यशैली और व्यवहार का कायल हो जाता है। उन्होंने कहा कि मेला की शुरूआत से ही हर कोने पर, हर स्थान पर आपको कम्युनिटी पुलिस निरंतर आपकी सेवा में मिलेगी। चाहे बच्चे गुम हो गए हो, किसी को स्थान का लोकेशन लेना हो, किसी को गाइड करना हो या फिर सबसे भीड़ नियंत्रित करनी हो, इन सब में उनकी अहम भूमिका रही है जो बधाई के पात्र है। मालूम हो कि सांसद श्री रुडी की पहल पर सोनपुर मेला में कम्यूनिटी पुलिस को पिछले वर्ष से जेके टायर का साथ मिलता रहा है। जेके टायर के साथ कम्युनिटी पुलिस समय-समय पर गोष्ठी आयोजित कर यातायात नियंत्रण के साथ-साथ सड़क, सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने का भी काम करती है।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल