PATNA: जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार की डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात हुई है.
बताते चले कि पिछले कुछ दिनों से नीतीश एवं लालू परिवार के बीच लगातार मुलाकात हो रही है.कभी नीतश कुमार राबड़ी आवास जाकर लालू परिवार से मुलाकात कर रहे हैं तो कभी लालू यादव सीएम आवास जाकर तेजस्वीसे मुलाकात कर रहे हैं.आज की मुलाकात में किन मुद्दो पर चर्चा हुई है.इसका डिटेल आना अभी बाकी हैं पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन से कुछ घंटे पहले नीतीश कुमार के राबड़ी आवास जाकर तेजस्वी से मुलाकात करना काफी अहम माना जा रहा है.
बताते चले तेजस्वी यादव अपने पिता लालू एवं मां राबड़ी देवी के साथ दिल्ली गये हुे थे.लैंड फॉर जब मामले में कल 4 अक्टूबर दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में उनकी पेशी हुई थी.कोर्ट ने ललू-तेजस्वी एवं राबड़ी देवी के साथ ही सभी 17 आरोपियों को सीबीआई के विरोध के बावजूद जमानत दे दी है.तेजस्वी दिल्ली से पटना लौटे हैं.इसके बाद आज नीतीश कुमार ने तेज्सवी से मुलाकात की है.