गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम के संबोधन के बीच कोई बाहरी युवा आचनक से प्रवेश कर गया। इसके बाद सीएम की सुरक्षा में मौजूद कर्मियों ने उसे सीएम के पास जाने से रोक लिया।
युवक का नीतीश कुमार ही हैं, वो अपनी मांगों को लेकर सीएम के स्टेज के पास जा रहा था।हालांकि, इस दौरान सीएम ने मंच से यह जरूर कहा कि- यह सबकुछ देख रहे हैं और सबके लिए काम कर रहे हैं और सबके बारे में बात करेंगे।
सीएम नीतीश जब स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन कर अपना संबोधन दे रहे थे तभी एक युवक नीतीश के मंच के सामने आ गया। यह युवक ‘डी’ घेरे में प्रवेश कर गया और अपना आक्रोश जताने लगा।
यह सब देखकर नीतीश सहित वहां मौजूद सभी लोग और सुरक्षाबल हैरान रह गए। गनीमत यह रही कि, इस युवक के सीएम नीतीश कुमार के पास पहुंचने के पहले ही सुरक्षाबलों ने पकड़ लिया और उसे वहां से दूर ले गए। इस दौरान युवक कुछ नारेबाजी करता रहा।
मालूम हो कि, गांधी मैदान व कारगिल स्मृति चौक पर विधि-व्यवस्था के लिए 51 अलग-अलग जगहों पर 87 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों को मंगलवार को सुबह छह बजे ही अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचना है।
जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 24 सुरक्षित मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। समारोह में सुरक्षा व्यवस्था, दर्शक दीर्घा प्रबंधन व विशिष्ट तथा अति विशिष्ट व्यक्तियों के प्रोटोकाॅल पर विशेष ध्यान रखा जायेगा। भीड़ पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है।

Author: janhitvoice

