पटना – लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के द्वारा आयोजित भीम संसद को लेकर अपने प्रतिक्रिया में नीतीश कुमार को दलित विरोधी बताया।
उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति दलित विरोधी है वह भी संसद कर क्या बताना चाहते हैं ? उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में दलितों पर जो अत्याचार हो रहा है, क्या उसका जवाब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या उनकी पार्टी जदयू देगी। उन्होंने कहा कि इसका कोई मतलब नहीं है नीतीश कुमार केवल दलितों की राजनीति करना चाहते है लेकिन दलितों को लाभ देने के मामले में या उनको अत्याचार से बचाने के मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं रही है।
वहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विशेष राज्य के दर्जा का राग अलाप रहे हैं तो इतने दिनों तक वह चुप क्यों थे। जब चुनाव सामने आया तो फिर से उन्होंने विशेष राज्य के दर्जा की मांग की है। चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के हित में काम नहीं कर रहे हैं बल्कि वह दलित विरोधी हैं और जनता के हित में उनका अब कोई काम नहीं रहा। चिराग पासवान ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड का बिहार में अब कोई अस्तित्व नहीं बचा है ना ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का और इसका फैसला आने वाले चुनाव में जनता कर देगी।

Author: janhitvoice

