लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने पटना में आज कहां की आज उनके लिए बेहद ही खास दिन है क्योंकि आज उनके जन्मदिन के अवसर पर कई सारे लोगों ने उन्हें बधाइयां दी । उन्होंने कहा कि अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें फोन कर बधाई दी । साथ ही कई लोगों ने अपने-अपने माध्यम से उन्हें आशीर्वाद दिया है । उसके लिए वह सभी का शुक्रगुजार है।
साथ ही उन्होंने अपने पिता दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी के बारे में कहा कि आज उन्हें वह काफी मिस कर रहे हैं और इस मौके पर चिराग पासवान काफी भावुक हो गए ।
चिराग पासवान ने कहा कि हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के लोगों का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त है और लोगों के आशीर्वाद से ही आगे बढ़ रहे हैं और आने वाले समय में काफी अच्छा दिन होने वाला है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में एनडीए गठबंधन एक बार फिर परचम लहराएगी । वही इस अवसर पर उन्होंने अपने विरोधियों पर भी जोरदार निशाना साधा। इससे पहले चिराग पासवान अपने जन्मदिन को अनोखे ढंग से मनाया। चिराग पासवान ने अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच केक काटा जिसके बाद चिराग पासवान को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

Author: janhitvoice

