Site icon Janhit Voice

जातीय जनगणना पर चिराग पासवान का बयान

जातीय जनगणना के आंकड़ों पर चिराग पासवान ने कहा “इस आंकड़े से बहुत सवाल खड़े होते हैं ,किसी को पता नहीं यह जातीय जनगणना कैसे हुआ? जाति विशेष को बढ़ाकर दिखाया गया है”

चिराग पासवान ने जेपी नड्डा द्वारा क्षेत्रीय पार्टी और परिवारवाद वाली पार्टी को खत्म करने की बात पर कहा कि”मैं कुछ नहीं कहुंगा। “उन्होंने कहा की पार्टियां जनता बनाती है, जनता ही बनाने वाली होती है और जनता ही समाप्त कर देने वाली होती है।

मेरी पार्टी को समाप्त करने का षड्यंत्र तो वर्तमान मुख्यमंत्री के द्वारा रच ही दिया गया था।

वहीं जदयू नेता के द्वारा पत्रकारों के गाली गलौज के मामले में चिराग पासवान ने कहा कि “यह बहुत ही घृणित काम है ,पत्रकार लोकतंत्र के चौथा स्तंभ माने जाते हैं ,मैं खुद और लोजपा रामविलास गुट इस बात का तहे दिल से निंदा करता है।


वही जातीय जनगणना के आंकड़ों पर उठे सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि “मैं भी स्तब्ध हूं इस तरह के जातीय जनगणना के जो आंकड़े आए हैं वह सवाल खड़ा करता है ,मैं खुद मीडिया से निवेदन करता हूं कि वह जाकर सर्वे करें कि जातीय जनगणना के लिए कितने लोगों के घर में अधिकारी गए?यह जनगणना कैसे हुई ?किसी को इस बात का पता नहीं, जिस वक्त इस जनगणना का प्रोसेस तैयार किया जा रहा था तब भी मैंने कहा था कि एक सर्व दलीय बैठक होनी चाहिए। उस पर विचार विमर्श किया जाना चाहिए, कि इस जनगणना को कैसे किया जाए? नहीं तो इसका हल भी शराब बंदी जैसी होगी। अभी जातीय जनगणना के जो आंकड़े आए हैं उसमें जाति विशेष को बढ़ाकर दिखाया गया है । ऐसे कई जमात है जिनमें कई छोटी जातियां आती है उनकी संख्या के बारे में काम करके दिखाया गया है।

बाइट -चिराग पासवान

Author: janhitvoice

Exit mobile version