पटना: लोचपा रामविलास अच्छा के सुप्रीमो चिराग पासवान ने जनता दल यूनाइटेड पार्टी के बारे में कहा कि जल्द ही आने वाले समय में पार्टी समाप्त हो जाएगी अभी से ही यह खंड-खंड में बढ़ती दिखती है क्योंकि जनता के सा मने इन्होंने अपना विश्वास खो दिया है मुख्यमंत्री कई बार किसी क्षेत्र में जाते हैं तो जानता वहां ठगी महसूस करती है और वहां मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रियों को जनता के विरोध का सामना करना पड़ता है, जिस तरह से राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के प्रति उन्हें के पार्टी के नेताओं में असंतोष की भावना दिख रही है आने वाले समय में यदि पार्टी खंड-खंड में बंटती दिखाई दे रही है, पार्टी का अस्तित्व कोई नहीं संभाल पाएगा,
समाज को बताकर राजनीति करने का काम ही उसे पार्टी (आरजेडी )की
वही चिराग पासवान ने मनोज झा के बयान पर कहा कि हुआ जिस पार्टी से आते हैं उसे पार्टी का काम ही है जात-पात की राजनीति करना, मजहब के नाम पर वोट बैंक बनाना, एम वाई समीकरण बनाना,समाज को बताकर राजनीति करने का काम ही उसे पार्टी (आरजेडी )की है.
मनोज झा क्लियर कर दिया था इसमें कोई जात का मतलब नहीं है
वही मनोज झा द्वारा कविता को लेकर राजनीति में हुए हंगामे पर चिराग पासवान ने साफ कह दिया कि मनोज झा जी के द्वारा पढ़ी गई कविता को मैंने भी स्कूल में पढ़ा है इस कविता से किसी “जात” का मतलब नहीं निकलता है हालांकि मनोज झा ने जो पढ़ा है उसे समय उन्होंने यह क्लियर कर दिया था इसमें कोई जात का मतलब नहीं है ,लेकिन फिर भी उनकी जो पार्टी है उसका गलत अर्थ निकालकर राजनीति कर रहे हैं यह उनका काम ही है.






Author: janhitvoice

