बिहार की प्रमुख खबरें विस्तार से,????
Chief minister श्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना-बख्तियारपुर फोरलेन एन.एच.-30 के 49वें किलोमीटर से चेरो नगरनौसा आर.सी.डी. पथ के 5वें किलोमीटर छठी घाट तक पथ के निर्माण का उद्घाटन किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार संग्रहालय के स्थापना दिवस के अवसर पर म्यूजियम बिनाले, 2023 एवं टु-गेदर वी आर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि पुरानी चीजों को याद रखने के लिए हमने बिहार म्यूजियम का निर्माण कराया। हमें पटना म्यूजियम का भी ख्याल रखना है। पटना म्यूजियम और बिहार म्यूजियम को आपस में अंडरग्राउंड आर्ट गैलरी के रूप में जोड़ने का काम जल्द शुरू होने वाला है। तेजी से इस काम को पूरा करना है। इसको लेकर करीब डेढ़ किलोमीटर अंडरग्राउंड सब-वे का निर्माण होगा। अंडरग्राउंड रास्ता का निर्माण होने से बिहार म्यूजियम आने वाले लोग पटना म्यूजियम को भी देख सकेंगे।
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट ने श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत प्रवासी मजदूरों की दुर्घटना में मृत्यु पर मुआवजा की राशि में वृद्धि की स्वीकृति दी है। अब तक दुर्घटना में मृत्यु या दुर्घटना के 180 दिन के अंदर मृत्यु पर एक लाख रुपये तक मुआवजा दिया जाता था, जिसे बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया गया है। वहीं स्थायी अपंगता की स्थिति में एक लाख, आंशिक अपंगता पर 50 हजार रुपये मुआवजा राशि देने की बिहार कैबिनेट ने मंजूरी दी है।
पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में बिहार जाति आधारित गणना, 2022 के द्वितीय चरण के कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने डाटा इंट्री कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर शुद्धता के साथ यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।
जहानाबाद के जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में जीविका से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने जीविका द्वारा संचालित जन उपयोगी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
नालंदा के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत दायर द्वितीय अपील वादों की सुनवाई हुई। उन्होंने प्राप्त कुल 14 मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया।
बक्सर के जिलाधिकारी श्री अंशुल अग्रवाल ने अनुमंडल स्तर पर संचालित लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। उन्होंने लाइब्रेरी में सभी आवश्यक सुविधा मुहैया कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
मधेपुरा के जिलाधिकारी श्री विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने जिले से सभी विद्यालयों में कचरा प्रबंधन के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये।
पूर्णिया के जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में यूनिसेफ प्रतिनिधि के साथ बैठक हुई। बैठक में बच्चों के सम्पूर्ण शारीरिक तथा मानसिक विकास एवं कुपोषण से मुक्त करने पर चर्चा की गयी।
अररिया की जिलाधिकारी श्रीमती इनायत खान ने इंडोर स्टेडियम परिसर स्थित ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने ईवीएम एवं वीवीपैट के रख-रखाव एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

Author: janhitvoice

