December 24, 2024 1:29 am

Chhattisgarh:बीजापुर में माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, कोबरा कमांडो के दो जवान घायल

Bijapur : Two Cobra commando injured in the encounter

कोबरा कमांडो…
– फोटो : Social media

विस्तार

बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र में रविवार की रात सुरक्षाबल के जवानों व माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल के दो जवान घायल हो गए। उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं, पुलिस ने मुठभेड़ में कुछ माओवादियों के भी घायल होने का दावा किया है। 

पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए माओवादियों ने आईईडी प्लांट कर रखा है। जिसके बाद पुसनार कैम्प से डीआरजी व कोबरा जवानों की संयुक्त टीम को तलाशी अभियान पर रवाना किया गया। इस दौरान रात करीब आठ बजे पुसनार व हिरोली के बीच माओवादियों और जवानों में मुठभेड़ हो गई। 

मुठभेड़ में कोबरा बटालियन 202 के दो जवान कॉन्स्टेबल नकुल और कॉन्स्टेबल मोहम्मद शाहीद घायल हो गए। उनके हाथ और पैर में चोटों लगी हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि दोनों की स्थिति सामान्य है और वे खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने दावा किया है कि मुठभेड़ में दो से तीन माओवादी भी घायल हुए हैं। फिलहाल इलाके की तलाशी अभियान जारी है।

Source link

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल