Janhit Voice

आठ सूत्री मांगों को लेकर
“बिहार छात्र संघ का राजभवन मार्च,  पुलिस ने रोका”


बिहार -पटना , बिहार छात्र संघ की ओर से आठ सूत्री मांगों को लेकर आज राजभवन मार्च निकाला गया, जो कारगिल चौक से शुरू होकर जेपी गोलंबर तक पहुंचा। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर मार्च को रोक दिया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, साथ ही वाटर कैनन और राइट कंट्रोल व्हीकल भी मौजूद हैं। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है।

खबर :- बिहार छात्र संघ ने आज आठ सूत्री मांगों को लेकर राजभवन मार्च किया। यह मार्च कारगिल चौक से शुरू होकर जेपी गोलंबर तक पहुंचा, जहां पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर छात्रों को आगे बढ़ने से रोक दिया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है, साथ ही वाटर कैनन और राइट कंट्रोल व्हीकल भी मौजूद हैं।

छात्रों की प्रमुख मांगों में चार वर्षीय बीएड में व्याप्त अराजकता को रोकने, पीजी तक छात्राओं और SC-ST छात्रों को निशुल्क शिक्षा देने के राज्य सरकार के आदेश का पालन सुनिश्चित करने, बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में राजभवन कार्यालय खोलने और छात्र संघ चुनाव जल्द से जल्द कराने की मांग शामिल हैं। इसके अलावा, छात्रों ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के बंद पड़े छात्रावासों को पुनः चालू करने की भी मांग उठाई है।



फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन पुलिस द्वारा इसे नियंत्रित बताया जा रहा है।

बिहार छात्र संघ
Author: janhitvoice

Exit mobile version