April 10, 2025 1:52 pm

सारण – मशरक में अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में 6 घायल, दो पटना तथा दो छपरा सदर अस्पताल रेफर

मशरक  (सारण)   मशरक थाना क्षेत्र में अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में आधे दर्जन लोग घायल हो गये।

घायलों को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डाॅ एसके विद्यार्थी ने दो घायल की स्थिति नाजुक देख पटना (पीएमसीएच) रेफर कर दिया। वही दो घायल को छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

पटना पीएमसीएच रेफर होने वाले घायलों में मशरक थाना थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनछपरा गांव निवासी स्वर्गीय विद्या सिंह के 25वर्षीय निरंजन सिंह  तथा पचखंडा गांव निवासी चन्द्रदेव महतो के 65वर्षीय पुत्र शिवकुमार महतो बताया जाता है। जबकि छपरा सदर अस्पताल रेफर होने वाले घायलों में तरैया थाना क्षेत्र के छपिया गांव के शंकर प्रसाद 35 एवं इसुआपुर थाना क्षेत्र के श्रीभगवान नट के पत्नी 45वर्षीय आशा देवी एवं पुत्र 20वर्षीय गोविन्दाचार्य नट बताया जाता है। जबकि मशरक के उमाशंकर प्रसाद का इलाज मशरक सीएससी में चल रहा है। मशरक-सहाजितपुर मुख्य पथ पर पचखंडा गांव के पास दो बाइक के आमने सामने की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को परिजनों द्वारा मशरक सीएससी पहुचाया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल