Site icon Janhit Voice

छात्रा ने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से छलांग लगा कर जान देने की कोशिश की

SUICIDE CASE NEWS: राजधानी पटना में एक छात्रा ने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से छलांग लगा कर जान देने की कोशिश की है. अचानक हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गई. वहीं छात्रा को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

PATNA BUDDHA COLONY KA MAMLA:

मामला बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित नागेश्वर कॉलोनी का बताया जा रहा है जहां एक छात्रा ने छलांग लगा कर जान देने की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि उसे नजीकी अस्पताल में है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

जानकारी मिल रही है कि युवती के परिजन भी उसी अपार्टमेंट में दूसरे तल पर रहते हैं. युवती का परिवार मूल रूप से गोपालगंज का रहने वाला है और उसके पिता पेशे से शिक्षक हैं . वहीं जानकारी मिल रही है कि युवती कुछ दिनों से डिप्रेशन का शिकार थी.

Author: janhitvoice

Exit mobile version