भगवानपुर स्थित डॉ० सी० वी० रमण विश्वविद्यालय द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। यह कैंपस ड्राइव विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी विभाग के अंतिम सत्र में अध्यनरत छात्रों के लिए आयोजित की गई थी। इसमें भाग लेने वाली कंपनी दाना आनंद इंडिया प्राइवेट लिमिटेड थी, जिसमें दाना आनंद इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के तरफ से मानव संसाधन अधिकारी स्नेहल देबद्वार तथा संजय जगताप एवं विश्वविद्यालय की ओर से ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी प्रो० संजीत कुमार मौजूद थें। कुल 35 अभ्यर्थी इस आयोजन में साक्षात्कार हेतु उपस्थित हुए। जिसमें अमरजीत कुमार, सुमित कुमार, पंकज कुमार, अंकित कुमार, विशाल कुमार झा सहित कुल 28 छात्रों को चयनित किया गया है। कंपनी के एचआर स्नेहल देबद्वार ने सभी छात्रों को तारीफ करते हुए कहा कि जैसा मैंने सोचा था उससे कहीं ज्यादा ही बेहतर इस विश्वविद्यालय के छात्र है। उन्होंने कहा कि वें नियुक्ति हेतु लगातार इस विश्वविद्यालय को चुनना पसंद करेंगे। विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ० ब्रिजेश सिंह ने दाना इंडिया को प्लेसमेंट ड्राइव में सम्मलित होने हेतु धन्यवाद दिया तथा सभी चयनित छात्रों के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनायें भी दी। उन्होंने ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो० संजीत कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि विगत वर्ष 40 से भी ज्यादा कंपनियां कैंपस के लिए आ चुकी है। उन्होंने कहा कि सभी योग्य छात्र को हमने शत्-प्रतिशत चयन भी करवाया है।

Author: janhitvoice

