April 4, 2025 7:09 pm

डॉ० सी० वी० रमण विश्वविद्यालय द्वारा पहले एलुमनाई मीट का आयोजन

भगवानपुर स्थित डॉ० सी० वी० रमण विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग द्वारा प्रथम एलुमनाई मीट का आयोजन किया गया| इसमें विश्वविद्यालय के कृषि, वाणिज्य एवं प्रबंधिकी, अभियंत्रिकी विभाग के अलावा विभिन्न विभाग के पूरवर्ती छात्रों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति डॉ० बसंत सिंह, कुलसचिव डॉ० ब्रिजेश सिंह, उप-कुलसचिव प्रो० अमरीश कुमार सिंह एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी प्रो० संजीत कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
सभी पूर्ववर्ती छात्रों द्वारा पुरानी यादों को ताज किया गया तथा उनके द्वारा अनुभव भी साझा किया गया| इस दौरान अध्यनरत छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए| कृषि विभाग की पूर्व छात्रा रकिया नाज खान जो कि आज बिहार सरकार के कृषि विभाग में असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर के पद पर कार्यरत है ने कहा कि हमारा कृषि विभाग कुछ प्रयोगशालाओं से शुरू हुआ| आज यहां आठ प्रयोगशालाएं में उन्नत प्रकार की मशीन जैसे कि एयर फ्लो लैमिनार मशीन, मिल्किंग मशीन, सीड जर्मिनेटिंग मशीन इत्यादि विद्यमान है| सैफु रहमान ने अपने स्टार्टअप के बारे में बात करते हुए कहा कि आज उनके द्वारा पूर्णिया में सबसे पहले पेट शॉप खोल गया जहां एक्वेरियम के साथ-साथ एग्जॉटिक बर्ड के ब्रीडिंग का भी काम किया जाता है| इसके पश्चात उन्होंने ओपन रेस्टोरेंट की भी शुरुआत की| इन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत विश्वविद्यालय में उनके द्वारा बनाए एक्वेरियम तथा ब्रीडिंग आधारित प्रोजेक्ट से ही कर दी गई थी|
विश्वविद्यालय प्रति-कुलपति डॉ० बसंत सिंह ने कहा कि एलुमनाई अपने जूनियर के लिए एक आयाम साबित हो सकते हैं| वह जूनियर को एक सही मार्गदर्शन प्रदान कर उनके भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं| विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ० ब्रिजेश सिंह ने सभी पूर्ववर्ती छात्रों का स्वागत किया तथा उन्होंने बताया कि हमारा विश्वविद्यालय लगातार नई उपलब्धियां की ओर अग्रसर है| पिछले वर्ष ही प्रयोगशालाओं में लगभग तीन करोड़ खर्च किए गए हैं| जिसमें सीएनसी जैसे आधुनिक मशीनों को लाया गया है| विश्वविद्यालय में नए प्रशासनिक विभाग का निर्माण संचालित है| हीरो जैसे इंडस्ट्री से टाइप कर सर्टिफिकेट कोर्स विश्वविद्यालय में संचालित किया जा रहा है|
      सैफु रहमान को बेस्ट स्टार्टअप एलुमनाई, रकिया नाज़ खान को द राइजिंग कॉर्पोरेट एलुमनाई तथा राहुल कुमार को बेस्ट एलुमनाई का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया| सभी एलुमनाई को उपहार भेट किया गया| इसी दौरान एनसीसी कैडेट मिसाल शक्ति को कुलसचिव एवं उप-कुलसचिव द्वारा सीनियर अंडर ऑफिसर रैंक भी प्रदान किए गए|

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल