Site icon Janhit Voice

बिहार के हाजीपुर में बस मालिक को दबंगों ने बस स्टैंड में किया बेरहमी से पिटाई

लहूलुहान हुआ बस मालिक । अस्पताल में किया गया भर्ती।



घटना हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक की है जहां हाजीपुर बस स्टैंड में बस मालिक खुद बस चलाने का काम करता था और स्टैंड संचालक को सड़क पर चलने को लेकर पैसा भी दिया जाता था लेकिन बस संचालक से ज्यादा पैसा मांगा गया तो बस संचालक ने पैसा देने से मना किया तो स्टैंड चलाने वाले दबंग तीन-चार लोगों ने बस संचालक को बेरहमी से पीटाई कर दिया। पैसा देने से मना किया तो स्टैंड चलने वाले दबंग तीन-चार लोगों ने बस संचालक को बेरहमी से मारा और लहूलुहान कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी बस संचालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

https://youtu.be/ozL_6EP8HPg?si=K1LckQMeE3-5b5V3
बस मालिक बिजय कुमार सिंह

वही इस मामले में बस संचालक विजय कुमार सिंह ने बताया कि मैं कई वर्षों से अपना बस का परिचालन हाजीपुर स्टेशन से करते हैं और हाजीपुर जंदाहा में सवारी को उनके स्थान तक पहुंचाने का काम करता हूं। इसके बदले में जो तय की गई राशि है उसको स्टैंड संचालक द्वारा लिया जाता है लेकिन इस बार जो है कि बहुत ही ज्यादा बढ़कर रंगदारी के तौर पर पैसा मांगा या नहीं देने पर हमारे ऊपर स्टैंड संचालक राज किशोर राय ने जानलेवा हमला किया गया। जिसके कारण हमारा सर फट गया है। पुलिस में मैं शिकायत किया हू। प्रशासन से अपील है कि उचित कार्रवाई कर मुझे न्याय दिया जाए।

Author: janhitvoice

Exit mobile version