January 10, 2025 11:53 am

Breaking news – 60 seconds में पढ़ें आज की खबर

1. जयशंकर ने कई समूहों के साथ की चर्चा, कहा- नया संसद भवन विकास के प्रति पीएम मोदी की प्रतिबद्धता

*2* अमित शाह आज महाराष्ट्र के नांदेड़ में जनसभा करेंगे, अहमदाबाद में कई बैठकों में शामिल होंगे; कल तमिलनाडु और आंध्र जाएंगे

*3* अमरनाथ यात्रा को लेकर दिल्ली में अमित शाह की बड़ी बैठक, एलजी मनोज सिन्हा और आईबी चीफ रहे मौजूद

*4* राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुखपत्र ऑर्गनाइजर के जरिए भारतीय जनता पार्टी को बड़ी नसीहत दी है। ऑर्गनाइजर ने अपने संपादीय में लिखा है कि भाजपा को आगे भी चुनाव जीतते रहना है तो सिर्फ मोदी मैजिक और हिंदुत्व का चेहरा काफी नहीं होगा

*5* केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने रघुराम राजन को बताया असफल अर्थशास्त्री, बोले – RBI गवर्नर रहते बैंकिंग सिस्टम को किया बर्बाद

*6* विपक्ष की बैठक से पहले बीजेपी की बड़ी बैठक, 11 जून को मुख्यमंत्रियों के साथ मंथन

*7* महिला रेसलर को बृजभूषण के घर ले जाया गया, विनेश और बजरंग बोले- क्राइम सीन के लिए ले गई थी पुलिस, समझौते की बात गलत

*8* कर्नाटक में स्कूलों के सिलेबस से हेडगेवार की जीवनी हटेगी, स्वास्थ्य मंत्री बोले- भाजपा-RSS को दी गई जमीनों की भी जांच होगी

*9* क्या हरियाणा में खतरे में है बीजेपी-JJP सरकार! गठबंधन में मतभेद के बीच बिप्लव देब से मिले गोपाल कांडा समेत 4 निर्दलीय विधायक

*10* केसी वेणुगोपाल बोले- पायलट के पार्टी बनाने की बात अफवाह, कहा- सचिन से तीन चार बार बात हो चुकी, राजस्थान में सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे

*11* योगी सरकार ने वाहन स्वामियों को दी बड़ी सौगात, पांच साल के ट्रैफिक चालान किए निरस्त.

*12* कांग्रेस ने जगदीश ठाकोर की जगह शक्तिसिंह गोहिल को बनाया गुजरात का प्रदेश अध्यक्ष

*13* पवार की तुलना औरंगजेब से करने के लिए राकांपा का भाजपा के खिलाफ ‘जेल भरो अभियान

*14* कर्नाटक में हनुमान की गदा काम नहीं आई, अब महाराष्ट्र में औरंगजेब की जरूरत, सामना के जरिए उद्धव ने साधा बीजेपी पर निशाना

*15* अपने संपादकीय में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने कहा कि भाजपा पिछले महीने कर्नाटक में भगवान हनुमान की गदा लहराने के बावजूद विधानसभा चुनाव हार गई और इसलिए, पार्टी को महाराष्ट्र में औरंगजेब की जरूरत है।

*16* महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के बीच सबकुछ ठीक नहीं? CM शिंदे के बेटे ने की इस्तीफा देने की पेशकश

*17* पीएम की डिग्री मामले में गुजरात हाईकोर्ट पहुंचे केजरीवाल, डिग्री की डिटेल ना देने के फैसले की समीक्षा की मांग; 30 जून को सुनवाई

*18* कश्मीर बन गया जोधपुर, भीषण गर्मी में हुई जमकर बर्फबारी! AI ने दिखाया राजस्थान का अद्भुत नजारा

*19* आईएमडी ने शुक्रवार को दो तरह की चेतावनी जारी की है। लू को लेकर बिहार-झारखंड, ओडिशा एवं सिक्किम के लोगों को सतर्क किया है तो दूसरा अरब सागर में चक्रवात को लेकर गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु एवं केरल के मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया है।

*20* WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 296 रन की लीड, स्कोर 123/4, लाबुशेन-ग्रीन नाबाद; रहाणे-ठाकुर ने भारत को फॉलोऑन से बचाया

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल