PATNA में इंडिगो के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग। इंजन में गड़बड़ी के कारण 6E 2433 की इमरजेंसी लैंडिंग। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित।
पटना एयरपोर्ट के निदेशक ने इस मामले में पूरी जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई 2433 ने प्रस्थान के तीन मिनट बाद एक इंजन के निष्क्रिय होने की सूचना दी. 9 बजकर 11 मिनट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. हवाई अड्डे पर सभी परिचालन सामान्य

Author: janhitvoice

