बिहार सरकार ने दरभंगा में 3 दिनों के लिए तमाम सोशल साइट्स को बंद कर दिया है… जानकारी के मुताबिक दरभंगा के SSP और डीएम ने गृह विभाग के स्पेशल ब्रांच को इस मसले को लेकर प्रपोजल दिया था कि शहर में कुछ असामाजिक तत्व गलत खबर व जानकारी फैलाकर सामाजिक सोहाद्र बिगाड़ना चाहते हैं, इसी वजह से बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.
दरभंगा में 27 जुलाई से 30 जुलाई के 4 बजे शाम तक व्हाट्सएप्प ,फेसबुक, ट्विटर सहित तमाम सोशल साइट्स बंद कर दिए गए हैं… इसके लिए गृह विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है.दरभंगा में पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग जगहों पर सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की पूरी कोशिश की जा रही है.. प्रशासन की तत्परता से कई बार असामाजिक तत्वों के मंसूबों को नाकाम किया गया है.
फिर भी एहतियात के तौर पर दरभंगा जिला प्रशासन ने बिहार सरकार को इस बाबत सूचना दी कि दरभंगा में नेट के माध्यम से गलत जानकारियां फैलाई जा रही है, जिसकी वजह असामान्य स्थिति उत्पन्न हो सकती है . इसी वजह से बिहार सरकार ने फैसला लेते हुए दरभंगा में 3 दिनों के लिए नेट यानी सोशल साइट बंद कर दिया है.