शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी – BPSC TRE-4

Patna – BPSC TRE –4 को लेकर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर BPSC को भेज देंगे । किस विषय में कितनी  सीट खाली है, सभी जिलों से रिक्तियों की संख्या मंगवाई जा रही हैं।

इसके बाद BPSC TRE– 5 भी होगा ।

 

BPSC TRE– 4 में 10 साल छूट को लेकर कहा हमसे अभ्यर्थी मिले हैं एक सप्ताह के अंदर सारे बिंदुओं पर विचार होगा

कहा कि अनुकंपा के आधार पर भी 5500 लगभग शिक्षक अभ्यार्थियों की नियुक्ति किया गया है

ढाई लाख से ज्यादा शिक्षा विभाग में नौकरी दिया गया है मुख्यमंत्री जी का भी विशेष ध्यान है सभी विभाग से ज्यादा नौकरी दिया गया शिक्षक अभ्यर्थियों के हित में ही डोमिसाइल नीति लागू किया गया है और जो भी होगा एक सप्ताह के अंदर BPSC को हम लोग भेज देंगे

STET exam को लेकर भी विचार किया जा रहा है, पहले से लगभग चार लाख अभ्यर्थी है फिर भी हम लोग उस पर विचार कर रहे हैं जो भी होगा उसको हम लोग BPSC के पास भेज देंगे।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल