Patna- BPSC कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस का लाठीचार्ज, कई छात्र घायल।

पटना में आज BPSC प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर रहे थे। पुलिस की कार्रवाई के बाद कई अभ्यर्थी घायल हो गए, जबकि कुछ कोचिंग संचालक भी चोटिल हुए।
प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर BPSC कार्यालय पहुंचे सैकड़ों अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी की। अभ्यर्थियों की मांग थी कि परीक्षा में हुई अनियमितताओं को देखते हुए इसे रद्द किया जाए। प्रदर्शन के दौरान जब अभ्यर्थी अपनी मांग पर अड़े रहे, तो जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज किया।
लाठीचार्ज के दौरान कई अभ्यर्थी चोटिल हो गए और खुद को बचाने के लिए पास के सबवे और गलियों में भागते नजर आए। इस कार्रवाई ने अभ्यर्थियों के गुस्से को और बढ़ा दिया।
गौरतलब है कि अभ्यर्थी अब तक गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन आज अचानक बड़ी संख्या में वे BPSC कार्यालय पहुंच गए। जिला प्रशासन ने उन्हें वापस लौटने के लिए कहा, लेकिन जब वे अपनी मांग पर अड़े रहे, तो पुलिस ने बल प्रयोग किया।
एक प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी ने कहा,
“हमारी मांग जायज है। परीक्षा में गड़बड़ी हुई है, और इसे रद्द किया जाना चाहिए। लेकिन सरकार हमारी आवाज को दबाने के लिए लाठीचार्ज कर रही है।”
एक कोचिंग संचालक ने कहा,
“छात्रों पर लाठीचार्ज करना लोकतंत्र के खिलाफ है। यह सरकार की तानाशाही को दर्शाता है।”
इस घटना के बाद अभ्यर्थियों में गुस्सा और आक्रोश है। वहीं, जिला प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई जरूरी थी।