Patna – BPSC (बीपीएससी) परीक्षा के दौरान बापू परीक्षा परिसर कुम्हरार में हुए बवाल के बाद पटना के जिलाधिकारी ने स्थिति स्पष्ट की है।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रश्न पत्र लीक का कोई मामला नहीं है। दरअसल, परीक्षा के दौरान एक हॉल में 273 अभ्यर्थियों के लिए प्रश्न पत्र वितरण के समय केवल 192 प्रश्न पत्रों का बॉक्स भेजा गया। इस कमी को पूरा करने के लिए दूसरे हॉल से सील्ड पैकेट मंगवाकर छात्रों को प्रश्न पत्र दिए गए।
हालांकि, इस प्रक्रिया के बीच कुछ छात्रों ने आपत्ति जताई और करीब 300–400 परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को वस्तुस्थिति समझाई। इसके बाद शेष छात्रों ने शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा दी।
जिलाधिकारी ने बताया कि रोड जाम कर रहे लोगों को हल्का बल प्रयोग कर हटाया गया। वहीं, इस मामले की पूरी रिपोर्ट बीपीएससी को भेजी जा रही है, जिसमें यह जाँच का विषय है कि 273 प्रश्न पत्रों के पैकेट की जगह 192 प्रश्न पत्रों का बॉक्स क्यों भेजा गया। बीपीएससी से मामले में उचित निर्णय की उम्मीद जताई गई है।