आज से बिहार के 850 केन्द्रों पर शुरू हो रही है शिक्षक भर्ती परीक्षा. इस परीक्षा के जरिए बिहार के प्राथमिक,माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक के 1लाख 70 हजार 461 पदों पर बहाली के लिए आज से तीन दिवसीय परीक्षा शुरू हो रही है.इन पदों के लिए 8 लाख 15 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहें हैं.परीक्षा को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC)ने व्यापक तैयारी की गई है,और कई नए प्रयोग भी वह इस परीक्षा में कर रही है.परीक्ष्राथियों के परीक्षा सेंटर एक जिला से दूसरे जिला में दिया गया है और ये परीक्षार्थी एक दिन पहले से ही संबंधित परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने लगें हैं.परीक्षार्थियों की ज्यादा संख्या की वजह से ही होटलों और लॉज में जगह जगह नहीं मिल पाई है जिसकी वजह से काफी परीक्षार्थी स्टेशन ,बस अड्डा एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर किसी तरह रात बिताए हैं.
कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए बीपीएससी ने कई इंतजाम किए हैं. परीक्षा हॉल में एक बेंच पर दो से अधिक परीक्षार्थी नहीं बैठेंगे। एक बेंच से दूसरे बेंच की समांतर दूरी कम से कम 3 फीट अवश्य होगी। ई-एडमिट कार्ड परीक्षा में बैठने के लिए मान्य है।इसके साथ ही अभ्यर्थियों को प्रत्येक पाली में ई-एडमिट कार्ड की कॉपी लेकर उपस्थित होना है, जिसे परीक्षा अवधि में वीक्षक को हस्ताक्षरित करते हुए समर्पित करना है।

Author: janhitvoice

