BPSC शिक्षक परीक्षा केंद्र पर लगेंगे जैमर
परीक्षा केंद्र से प्रश्न पत्र लीक से बचाव की तैयारी
BPSC ने परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाने का दिया निर्देश.शिक्षा विभाग ने तैयारी के लेकर BPSC को लिखा पत्र.
बिहार में एक लाख 79 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा को लेकर बीपीएससी काफी सख्त है। परीक्षा में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो सके, इसके लिए हर स्तर पर व्यवस्था की जा रही है। सभी परीक्षा केंद्रों पर हर हाल में जैमर लगेंगे। आयोग ने जैमर लगाने में कोई परेशानी न आए इसके लिए शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है। वहीं परीक्षा केंद्रों पर कई स्तर पर छात्रों की जांच की जाएगी। इसके बाद में प्रवेश मिलेगा।
कई ऐसे केंद्र हैं जहां मोबाइल जैमर लगाने में परेशानी हो सकती है। उधर, माध्यमिक शिक्षा के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने सभी जिलों के डीएम और जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है की अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा 24, 25 एवं 26 अगस्त को दो पालियों में होनी है। बिहार लोक सेवा आयोग ने जानकारी दी है कि पूर्व में कुछ परीक्षा केंद्रों में विद्युत आपूर्ति नहीं होने की वजह से मोबाइल जैमर लगाने में काफी परेशानी हुई थी। बीपीएससी द्वारा इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए परीक्षा कक्ष में विद्युत की पूर्ण व्यवस्था (जैसे विद्युत कनेक्शन, वायरिंग, स्विच बोर्ड), प्रत्येक कमरे में फर्नीचर, दीवार घड़ी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।

Author: janhitvoice

