Site icon Janhit Voice

BPSC चेयरमैन की प्रेसवार्ता-शिक्षक बहाली परीक्षा 2023 में B.ED वालों को मिलेगा मौका

PATNA: शिक्षक बहाली परीक्षा 2023 में B.ED वालों को मिलेगा मौका.BPSC के चेयरमेन अतुल प्रसाद ने बड़ी घोषणा की है और परीक्षा में शामिल होने को लेकर बी.एड वाले अभ्यर्थियों के शामिल होने को लेकर चल रहे संशय को दूर करने की कोशिश की है.

BPSC चेयरमेन ने कहा कि जबतक एनसीटीई नई गाइडलाइन जारी नहीं करती है तबतक बीएड सर्टिफिकेट वाले परीक्षा देने के लिए योग्य हैं,पर परीक्षाफल पर उनका अधिकार नहीं है.अगर एनसीटीई नई गाईडललाइन जारी करती है..तो उसी के अनुसार हम रिजल्ट जारी करेगे.अगर उन्हें रिजल्ट से वंचित किया जाता है तो फिर उनके द्वारा दी गई परीक्षा उनका चांस नहीं माना जाएगा.

अतुल प्रसाद ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त संख्या में योग्यताधारी हैं तो परीक्षा रद्द करने का क्या मतलब है ..सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में डिप्लोमाधारी अभ्यर्थियों के अधिकार का हनन नहीं करेंगे और परीक्षा रद्द नहीं करेंगे.उनकी मानें तो 3 लाख 80 हजार डिप्लोमाधारी अभ्यर्थी हमारे पास हैं.ये हमारी वेकेंसी से 5 गुणा है.इसलिए सर्वोच्च न्यायालय के गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं कर सकतें हैं.एनसीटीई की गाईडलाइन के मुताबिक आगे रिजल्ट जारी किया जाएगा.इस बीच बी.एड योग्यताधारी सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर कर सकतें हैं और आगे माननीय कोर्ट का कोई नया फैसला आता है तो उस अनुसार परीक्षाफल का प्रकाशन होगा.

Author: janhitvoice

Exit mobile version