Janhit Voice

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा आज मुजफ्फरपुर में


मुजफ्फरपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा को लेकर पताही हवाई अड्डा मैदान में व्यापक तैयारी की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के साथ लगभग तीन लाख लोगों की क्षमता के मुताबिक सभास्थल का निर्माण किया गया है। जहां तीन स्तरीय सुरक्षा के बीच अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे। लगभग 5 लाख वर्गफीट में बने सभास्थल में 8 प्रवेश द्वार बनाया गया है। 60 फीट लंबा 30 फीट चौड़ा और 8 फीट ऊंचा मंच से केंद्रीय गृहमंत्री आज डेढ़ बजे इंडिया गठबंधन के खिलाफ गरजेंगे।

मुजफ्फरपुर में आज अमित शाह के आगमन के साथ ही यहां के लोगों द्वारा पताही हवाई अड्डा को चालू कराने की मांग उठा दिया गया है। यहां के लोगों का कहना है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान इसी मैदान से वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पताही हवाई अड्डा को चालू कराने की घोषणा की थी। लेकिन आज तक यह मांग पूरी नहीं की गई। दरभंगा में एयरपोर्ट बनकर चालू हो गया। लेकिन हवाई अड्डा का अविलंब निर्माण नहीं हुआ तो यहां की जनता भाजपा को वोट नहीं देने का काम करेगी।

भाजपा रैली मुजफ्फरपुर
केंद्रीय मंत्री अमित शाह की रैली मुजफ्फरपुर
भाजपा रैली मुजफ्फरपुर
भाजपा रैली मुजफ्फरपुर
Author: janhitvoice

Exit mobile version