राघोपुर में अवैध बिजली कनेक्शन का मामला उजागर
लगाया गया जुर्माना
हाजीपुर: वैशाली जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत में बिजली विभाग की टीम ने अवैध बिजली कनेक्शन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इसके बाद कई घरों में अवैध रूप से बिजली जलाने का मामला उजागर हुआ। इसके बाद बिजली विभाग की टीम ने आरोपियों के खिलाफ कारी करवाई भी की है।बिजली विभाग के कनीय विद्युत अभियंता राघोपुर रूपेश कुमार यादव के मुताबिक बिजली विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि इस पंचायत में कई लोग अपने घरों में अवैध रूप से बिजली का कनेक्शन लगाकर सरकारी राशि का नुकसान पहुंचा रहे हैं इसके बाद विभाग के वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर टीम की गठन की गई उसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की जिसे पता चला कि इस गांव में कई लोग अवैध रूप से बिजली का कनेक्शन लगाए हुए हैं और सरकार को चूना लगा रहे हैं ऐसे में बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर सभी के घरों में लगे अवैध बिजली कनेक्शन को हटाया इसके साथ ही आरोपियों पर सरकारी नियमानुसार जुर्माना भी लगाया गया है इस दौरान बिजली विभाग की छापेमारी दल ने न मीरमपुर गांव निवासी लव कुमार पिता अशोक साह के दुकान परिसर से बिजली चोरी करते पकड़ा गया,इसी गांव में ठाकुर राघवेंद्र प्रताप सिंह के घर में मीटर होने के बावजूद मीटर बाईपास करके बिजली का उपयोग किया जा रहा था जैसे में उन पर 48448 रुपए का जुर्माना लगाया गया है उनके घर में डाकघर भी संचालित है ।सुबोध सिंह उर्फ संबोध सिंह जो चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे थे उनपर 1,34,966 रुपए जुर्माना लगाया गया है ,विजय सिंह मीटर बाईपास करके बिजली का उपयोग कर रहे थे उनपर 16207 का जुर्माना लगाया गया है । छापामारी दल ने अवैध बिजली का कनेक्शन काटते हुए उपरोक्त लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाया है और सभी के खिलाफ राघोपुर थाने में एफआईआर दर्ज भी की गई है वही सभी को हिदायत दी गई है यदि कोई भी व्यक्ति बिजली चोरी करते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बिजली विभाग की छापामारी दल का नेतृत्व विभाग के कनीय अभियंता रूपेश कुमार सिंह ने की इस दल में सुदीप कुमार विकास कुमार और राहुल कुमार भी शामिल थे।