December 24, 2024 1:51 am

बिहार: मौसम की जानकारी

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के दक्षिणी भागों और उत्तर-पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गयी. मौसम विज्ञान केन्द्र, पटना ने अगले 24 घंटों के दौरान औरंगाबाद, पटना, नवादा, भागलपुर और खगड़िया जिले में कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश की संभावना जताई है.

मौसम विभाग के अनुसार 29 सितंबर को मौसम शुष्क रहेगा. लेकिन 30 सितंबर से फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 30 से 2 अक्टूबर तक राज्य 20 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इनमें बक्सर, कैमूर, रोहतास, आरा, अरवल, औरंगाबाद, पटना जहानाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, मुंगेर, जमुई, खगड़ियां, भागलपुर और बांका शामिल है। वहीं 2 और 3 अक्टूबर को बिहार के 10 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान में जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, उनमें सिवान, सारण, आरा, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, पटना, गया, जमुई और बांका शामिल है. इसके अलावा अरवल, जहानाबाद, नालंदा, लखीसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार और सुपौल में भी अच्छी बारिश होगी। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार में अब तक सामान्य से 23 प्रतिशत कम बारिश

1 जून से लेकर 28 सितंबर तक सामान्य से 23 प्रतिशत कम बारिश हुई है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार मानसून की इस अवधि में औसत रूप से राज्य में 982.1 मिलीमीटर बारिश होती है. जबकि इस वर्ष सिर्फ 755 मिलीमीटर बारिश ही हुई. सबसे अधिक गया जिले के डुमरिया में 30.2 मिलीमीटर, पूर्णिया के रूपौली में 14.2, कटिहार के बरारी में 14, जमुई के सोने में 6.8, औरंगाबाद के देव में 6.2, सहरसा में 5.2, बक्सर में 5 और सासाराम के सोनबरसा में 4.8 मिलीमीटर बारिश हुई.

मौसम शुष्क रहने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी

बिहार के अधिकांश हिस्सों का मौसम शुष्क रहने के कारण अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान गोपालगंज में 37.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि पटना का अधिकतम तापमान 34.8, गया का 33.2, औरंगाबाद का 34.5, कैमूर का 33.4, बक्सर का 35.6, भागलपुर का 36.6 और कटिहार का 34.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 31, मोतिहारी का 6.8, दरभंगा का 35.6, सुपौल का 35.6, अररिया का 35.8 और पूर्णिया का 34.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल