December 24, 2024 2:03 am

बिहार लोक सेवा आयोग आज 69वीं सीसीई प्रारंभिक पीटी एग्जाम ले रही है

Patna: यह परीक्षा बिहार के 31 जिला मुख्यालयों के 488 परीक्षा केंद्रों पर ली जा रही है। आयोग ने स्पष्ट कहा कि एग्जाम में गड़बड़ी रोकने के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा में जिस तरह से व्यवस्था बनाई गई थी, वैसी ही व्यवस्था इस परीक्षा में भी होगी। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगी। अभ्यर्थियों को साढ़े नौ बजे से इंट्री मिलेगी। इस परीक्षा में एक प्रश्न के उत्तर के लिए 4 ऑप्शन दिए गए। परीक्षा में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए प्रवेश द्वार पर निर्धारित समय (2½ घंटा पूर्व) पर पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, दंडाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक द्वारा प्रतिनियुक्त कर्मी उपस्थित रहेंगे।

प्रदेश के 31 जिला मुख्यालयों के 480 परीक्षा केन्द्रों पर BPSC की 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा होगी। यह परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चलेगी। अभ्यर्थियों को ई-एडमिट कार्ड की दो प्रति लेकर एग्जामिनेशन सेंटर पर जाना होगा।

480 परीक्षा केन्द्रों पर 69वीं पीटी की परीक्षा आज

इनमें से एक प्रति अटेंडेंस शीट पर निरीक्षक के सामने हस्ताक्षर करना होगा। एग्जाम से 45 मिनट पहले OMR शीट मिलेगी। हर केन्द्र पर जैमर लगेगा। परीक्षा के लिए 2,70, 412 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पटना जिले में 35 केन्द्र बनाए गये हैं, जिसमें 20 हजार 980 अभ्यर्थी बैठेंगे।

2 घंटे पहले से शुरू होगा प्रवेश

अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के 2 घंटे पहले सुबह 10 बजे से केन्द्र में प्रवेश मिलेगा और परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले दोपहर 11 बजे एंट्री बंद हो जाएगी। अगर किसी अभ्यर्थी के पास मोबाइल फोन है तो उसे बंद कराकर रखवाया जाएगा। हर परीक्षा कक्ष और प्रवेश द्वार पर CCTV कैमरा होगा, जिसकी मॉनिटरिंग जिला मुख्यालय और आयोग के मुख्यालय के कंट्रोल रूम से लाइव स्ट्रीमिंग द्वारा होगी।

हर परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की पहचान के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस और फेशियल रिकग्निशन की व्यवस्था है। पटना के परीक्षा केन्द्रों पर 70 मजिस्ट्रेट और 400 पुलिस बल की तैनाती की गयी है।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल