Muzzafarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस की शर्मनाक करतूत.. दुर्घटना में सड़क पर मृत पड़े सव को पुलिस लाठी के सहारे नहर में फेंका..वीडियो सामने आने के बाद सव को आनन फानन में पानी से बाहर निकाला
मुजफ्फरपुर में पुलिस का अमानवीय चेहरे आया सामने….जिले के फकुली पुलिस ने किया शर्मनाक करतूत… हाजीपुर मुजफ्फरपुर NH 22 पर दुर्घटना में मृत व्यक्ति के डेड बॉडी को उठाकर नहर में फेंका… मुजफ्फरपुर जिले के फकुली ओपी क्षेत्र के एन एच 22 पर ढोढी नहर पुल के निकट एक व्यक्ति को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी.. लेकिन पुलिस ने अमानवीय कृत्य करते हुए डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने की जगह नहर में फेंक दिया.. पुलिस के इस अमानवीय कृत्य को किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया… आप इस वीडियो में देख सकते हैं मानवता को शर्मसार करने वाला यह दृश्य फकुली ओपी के पुलिस के द्वारा मृत व्यक्ति के डेड बॉडी को कैसे नहर में फेंक रहा है..आखिर क्या है माजरा क्यों ऐसा कर रहा हैं पुलिस वाले ऐसा समझ से पड़े है…… मानवता को शर्मसार करने वाला यह दृश्य दर्शाता है कि पुलिस कितना संवेदनहीन हो गयी है…… यह बहुत बड़ा प्रश्न खड़ा होता है क्या आखिरकार सुशासन बाबू के राज्य में पुलिस इतना संवेदनहीन क्यों हो गयी है….. यह खबर जब मीडिया कर्मियों को पता चला तो फकूली ओपी प्रभारी ने डेड बॉडी को नहर से निकलवाकर फिलहाल फकूली ओ पी पर रखा गया है……
वही फकुली ओपी प्रभारी ने क्या दलील दिया जरा सुनिए..पुलिशकर्मी को बचाने में लगे हुए हैं