April 6, 2025 8:09 am

BIGब्रेकिंग- मुहर्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर -सोशल मीडिया पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर

Patna:मुहर्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर
सोशल मीडिया पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर
भ्रामक टिप्पणी करने से बचने की सलाह
पटना नालंदा रोहतास भागलपुर सिवान और दरभंगा में एहतियात के तौर पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती

मोहर्रम को लेकर जिले में रही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी चप्पे-चप्पे पर पुलिस को किया गया है तैनात
4 वर्ष पहले

मोहर्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। मोहर्रम की ताजिया निकले को लेकर निर्धारित किए गये स्थानों पर दंडाधिकारियों के अलावा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। मुहर्रम को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई हैं। मुहर्रम को लेकर निर्धारित किए गए स्थानों पर दंडाधिकारियों की तैनात की गई हैं। मंगलवार को शाम नगर के दरगाह पर मेला लगेगा। जिसमें नगर के सरेया मोहल्ला,भितभेरवां,भाेजपुरवा,छवहीं,बंजारी,मीरअली पुर अादि गांवों का ताजिया निकलेगा।

डीएम और एसपी को पल पल की देनी होगी जानकारी

जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर तथा आरक्षी अधीक्षक राशिद जमा ने मोहर्रम को लेकर पर्याप्त सतर्कता बरतने का आदेश दिया हैं। असामाजिक तत्वों पर प्रशासनिक अधिकारियों को कड़ी निगरानी रखने का आदेश दिया हैं। मुहर्रम पर्व के समापन तक हरेक थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्र के अधिकारियों को खैरियत रिपोर्ट बताने को कहा गया हैं।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल