April 4, 2025 11:52 pm

BHSA भासा द्वारा आयोजित ओपीडी बहिष्कार के समर्थन में नहीं उतरेगी बिहार डेंटल हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन

बिहार डेंटल हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ ठाकुर मुकेश सिंह चौहान ने कहा है कि डॉक्टरों द्वारा आहूत ओपीडी बहिष्कार (हड़ताल) का समर्थन नहीं करते हैं और बिहार के सभी दंत चिकित्सा पदाधिकारी 17, 18 अगस्त को अपने कार्यस्थल पर मौजूद रहेंगे एवं अस्पताल को सुचारू रूप से चलाने का कार्य करेंगे!

पिछले रविवार को पटना में स्थित आईएमए हॉल में भासा की कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक में संघ के सदस्यों ने कार्यस्थल पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने की मांग की. मेडिकल सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल पर्याप्त में और वह मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई सुरक्षित हो. यह भी तय किया गया कि बिहार के सभी सरकारी डॉक्टर 16 और 17 अगस्त को काली पट्टी बांधकर ओपीडी में कार्य करेंगे. इसके बाद 18 और 19 अगस्त को सभी सरकारी डॉक्टर हड़ताल में रहेंगे और ओपीडी में कोई कार्य नहीं होगा. बिपार्ट गया में प्रशिक्षण के दौरान चिकित्सकों के साथ अनुचित व्यवहार के विरोध में और लंबित मांगों के समर्थन में बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भाषा) ने यह निर्णय लिया है।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल