Site icon Janhit Voice

भारत निर्वाचन आयोग और बिहार निर्वाचन आयोग के 10 सदस्ययी टीम पहुंची भागलपुर

भारत निर्वाचन आयोग और बिहार निर्वाचन आयोग के 10 सदस्ययी टीम पहुंची भागलपुर

आगामी 2024 चुनाव को लेकर 15 जिलों के जिलाधिकारी और चार प्रमंडल के कमिश्नर के साथ हुई बैठक
एंकर – भागलपुर में भारत निर्वाचन आयोग और बिहार निर्वाचन आयोग के 10 सदस्यीय टीम भागलपुर पहुंची है। आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर 15 ज़िलों के डीएम और चार प्रमंडल के कमिश्नर के साथ विशेष बैठक हुई है। खास मसला है कि बिहार में खासकर जिन वोटर की मृत्यु हो गई है, उनका नाम वोटर लिस्ट से हटाना और जो नए वोटर वोटर लिस्ट में इनरोल नहीं हो पाए हैं, उनका नाम जोड़ना। उसके अलावा कई वैसे बूथ हैं जहां की आवाजाही की सुविधा कठिन है, उस बूथ को सुगम जगह पर लाना।

Author: janhitvoice

Exit mobile version