Site icon Janhit Voice

बेतिया: पुलिस ने आशीष हत्याकांड मामले का पर्दाफाश कर दिया

बेतिया: बड़ी खबर बेतिया से । जहाँ बेतिया पुलिस ने आशीष हत्याकांड मामले का पर्दाफाश कर दिया । बेतिया पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश ने बताया कि बेतिया सदर एसडीपीओ महताब आलम के नेतृत्व में एक टीम गठित करके चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया उन्होंने कहा कि आशीष की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है। आशीष अपने ही क्लास के एक लड़की से प्यार करता था। जिससे नाराज होकर लड़की के नाबालिक भाई ने गांव के तीन लड़कों के साथ मिलकर आशीष की हत्या का साजिश रचा। और स्कूल से आशीष को अपने साथ बुलाकर ले गया और चारों ने मिलकर हाथ पैर बांधकर पोखर में डालकर उसकी हत्या कर दिया।एसपी ने बताया की हत्या के बाद आरोपियों ने आशीष के परिजन को फोन कर 20 लख रुपए की रंगदारी की मांग किए और रुपया नहीं देने पर हत्या कर देने की बात कही। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दी है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो मोबाइल और दो सिम कार्ड को बरामद किया है।

Author: janhitvoice

Exit mobile version