बेगुसराय : बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस और बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला है। गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी अभी ओबीसी आरक्षण की चर्चा कर रहे हैं।
जबकि मनमोहन सिंह ने मुसलमान को देश के संसाधन पर अधिकार देने की वकालत की बात कही थी । गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ओबीसी का विरोधी है बीजेपी की सरकार आई है।
पहले काका कालेकर को कमीशन को खाली किया दूसरा कमिशन बनाया नहीं। आडवाणी अटल सरकार में आए तो कमीशन बना इंदिरा गांधी को रिपोर्ट दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई 10 साल नहीं किया । राहुल गांधी तीन सेक्रेटरी इसीलिए हुआ कि आपकी दादी ओबीसी कानून लागू किए होते तो तीन नहीं 30 दिल्ली में सेक्रेटरी दिल्ली में होते ।
और आज लालू कांग्रेस के गोद में खेल रहे हैं कभी सर्वेक्षण नहीं कराया इसलिए कहना चाहता हूं राहुल गांधी यह बताएं मनमोहन सिंह ने कहा था वह सही था या जो आप कह रहे हैं वह सही है मनमोहन सिंह ने कहा था देश के संसाधन पर पहला अधिकार मुसलमान का है आप बताएं वह सही है या आप जो कह रहे हैं वह सही है राजीव गांधी ने ओबीसी का विरोध किया इंदिरा गांधी ने लागू नहीं किया है अब राहुल गांधी ओबीसी ओबीसी चिल्ला रहे हैं या घड़ीयाली आंसू बहाना बंद करें।