गोपालगंज: गोपालगंज। सोशल मीडिया पर बरौली थाना में तैनात एक महिला दरोगा का विडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे वह कभी अपने जूनियर महिला पुलिस के साथ तो कभी अपने दरोगा पति और कभी ड्यूटी कें दौरान रिल्स बनाते हुए दिखाई दे रही है।
महिला दारोगा का रील्स भोजपुरी, हरियाणवी गानों पर बनाया हुआ वायरल हो रहा है। वायरल हो रही वीडियो के बाद लोगो के बीच पुलिस के प्रति तरह तरह के चर्चा होने लगी है।
दरअसल सोशल मीडिया पर खास कर के युवाओं में रिल्स बनाने का चलन तेजी से फैला है। ऐसे में पुलिसकर्मी भी पीछे नहीं है। कुछ ऐसा ही मामला जिले के बरौली थाना में तैनात एक महिला पुलिस कर्मी दारोगा सुधा कुमारी का है जिसका रील्स वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। महिला दारोगा का रील्स भोजपुरी/हरियाणवी के ऐसे गाने पर वायरल हो रहा है, जिससे समाज के साथ-साथ पुलिस की गरिमा भी तार-तार हो रही है। वर्दी में तैनात दारोगा मैडम का रील्स वीडियो कभी वर्दीधारी पति के साथ तो कभी थाने में तैनात जूनियर पुलिसकर्मियों के साथ इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है।“इस ड्यूटी के चक्कर में भूल गया ख्याल मेरा,…मिलेगी छुट्टी संडे की, लौटाउंगा दिनपर लाड तेरा” हरियाणवी गाने के साथ वीडियो इंस्ट्राग्राम पर ट्रेंड कर रहा है।बताया जाता है की महिला दरोगा सुधा के पति जयहिंद भी दरोगा है जो बरौली थाना में पोस्टेड है जो उत्तर प्रदेश के निवासी है।
दोनों 2018 बैच के ही सब-इंस्पेक्टर बताए जाते हैं। दारोगा मैडम के वीडियो में पुलिस की गाड़ी चलाते हुए, अन्य पुलिसकर्मियों के साथ भी दिख रही हैं। वो कभी अपने दारोगा पति के साथ घर में तो कभी थाने के पास महिला हेल्पडेस्क और थाने के गेट पर, गश्ती के दौरान के अलावा पुलिस मुख्यालय पटना के पास भी वीडियो रील्स बनाती है और उसे सोशल साइट्स पर अपलोड करती है।वही इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात से बात की गई तो उन्होंने जाँच कर कार्यवाही करने की बात कही है।

Author: janhitvoice

