Site icon Janhit Voice

भाजपा का खड्यंत्र था , हमें कैंपस में रैली करने से रोका गया- जमा ख़ान

पटना- बनारस में जदयू की रैली स्थगित होने पर बोले अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री जमा खान – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खड्यंत्र था जहां हमें कैंपस में रैली करने से रोका गया।

जिनके कैंपस में प्रोग्राम था वहां के प्रिंसिपल ने हाथ उठाकर कहा कि हम बुलडोजर नहीं चलवाना चाहते इसलिए रैली नहीं हो सकती यहां।

5 लाख जनता बनारस के रैली में आ रही थी।

बीजेपी को डर था हालांकि हमने अरेंजमेंट कर लिया था फिर भी कैंसिल कर दिया गया।

जमाखन ने कहा कि मैं बनारस पहुंच गया था -दबाव बनाकर बनारस की रैली को कैंसिल कराया गया।

बनारस की रैली को कोई नहीं रोक सकता रैली तो हो कर रहेगा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था।

Author: janhitvoice

Exit mobile version