Site icon Janhit Voice

पटना के मेहंदीगंज थाना इलाके में अपराधियों ने दिन दहाड़े ऑटो चालक को गोलियों से भूना, जिसके बाद ऑटो चालक की घटना स्थल पर मौत हो गई

राजधानी पटना के मेहंदी गंज थाना इलाके के पैजाबा देव पेट्रोल पंप के पास दिन दहाड़े अपराधियों ने शुक्रवार को ऑटो चालक को गोलियों से भून डाला।

अपराधियों ने ऑटो चालक को बैक टू बैक 9 गोलियां मारी। घटना को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल से आये अपराधी हथियार लहराते हुए आराम से भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी मच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मेहंदीगंज थाने को दी। सूचना मिलते ही मेहंदीगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी शरथ आर एस ने बताया कि पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। घटना का कारण आपसी विवाद होने की आशंका जताई जा रही है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मालसलामी थाना क्षेत्र का निवासी अजय कुमार उर्फ सोनू 32 वर्ष शुक्रवार की सुबह सब्जी खरीदने पटना जा रहे थे۔۔ऑटो में डीजल लेने के लिए मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के देव पेट्रोल पंप गए। इसी क्रम में एक मोटरसाइकिल पर तीन अपराधी वहां पहुंचे और अजय कुमार को गोलियों से भून डाला। बताया जा रहा है कि घटना के बाद अपराधी मौके वारदात से आराम से निकल गया। मुंह ۔गर्दन, हाथ, पैर, सीना, पेट और जांघ में गोलियां लगी है। इस घटना में मौके पर ही अजय कुमार की मौत हो गई। इस मामले को लेकर पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा की जाँच में जुट गई है। घटनास्थल से पुलिस ने कारतूस के सात खोखे बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी।

Author: janhitvoice

Exit mobile version