Janhit Voice

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 109 मुफ्त औषधि वाहनों को रवाना किया

Bihar – पटना से स्वास्थ्य विभाग ( बिहार सरकार) एक बड़ी पहल की शुरुआत हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 109 मुफ्त औषधि वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस प्रयास से राज्य में निःशुल्क औषधि वितरण और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उम्मीद है।

मुफ्त औषधि वाहन

पटना, 12 दिसंबर 2024: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग से 109 मुफ्त औषधि वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों के जरिए राज्य के दूरदराज इलाकों में निःशुल्क औषधि वितरण और स्वास्थ्य सेवाओं को और प्रभावी बनाया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने हरित पौधा भेंटकर किया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। इन वाहनों से ग्रामीण और शहरी इलाकों में जरूरतमंदों तक निःशुल्क औषधियां आसानी से पहुंचाई जा सकेंगी। उन्होंने इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों और कार्यों की सराहना की।

Author: janhitvoice

Exit mobile version