December 24, 2024 1:23 am

मुंगेर: असम कुश्ती टीम की 34 महिला खिलाड़ी की ब्रहमपुत्र मेल से जमालपुर आते-आते 6 महिला खिलाड़ी बेहोश हो गए

मुंगेर: असम कुश्ती टीम की 6 महिला खिलाड़ी बेहोश हो गए

मुंगेर जमालपुर।असम कुश्ती टीम की 34 महिला खिलाड़ी की मध्यप्रदेश के विदुशा में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होने बाद घर वापसी के दौरान के ब्रहमपुत्र मेल से जमालपुर आते-आते 6 महिला खिलाड़ी बेहोश हो गए।

महिला खिलाड़ियों के बेहोश होते ही ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी व टीटीई ने घटना की सूचना जमालपुर जीआरपी और आरपीएफ को दी।

जिसके बाद सभी को जमालपुर स्टेशन पर उतार कर पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया है.

मुंगेर से एक बड़ी खबर आ रही है डॉन दिल्ली ब्रह्मपुत्र डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार महिला कुश्ती दल की 6 युवतियां अचानक बेहोश हो गई.

इस बावत कोच पप्पू ने बताया कि असम कुश्ती टीम से कुल 34 महिला व पुरुष खिलाड़ी मध्यप्रदेश में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए निकले थे।

मध्यप्रदेश में 1 से 7 अक्टूबर तक प्रतियोगिता आयोजित थी।उन्होंने कहा कि पटना तक ही ट्रेन में रिजर्वेशन था।इसलिए पटना उतर कर पहले सभी खिलाड़ी स्टेशन के निकट भोजन किया।

भोजन के बाद पटना स्टेशन पर दोपहर 2 बजे ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस की जनरल बोगी में चढ़ गए। जनरल बोगी में काफी गर्मी और भीड़ थीं।इस कारण किऊल स्टेशन आते आते करीब 6 खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ने लगी।उन्होंने कहा कि किऊल स्टेशन पर उतरकर सभी खिलाड़ी ऐसी कोच बी-1 और बी-2 में चढ़ गए।लेकिन यहां भी राहत नहीं मिली।और जमालपुर स्टेशन पहुंचते-पहुंचते 6 महिला खिलाड़ी बेहोश हो गई। सूचना मिलते ही आरपीएफ के मुकेश कुमार सेपट ने सभी बेहोश हुई युवतियों को इलाज के लिए जमालपुर रेलवे स्टेशन पर उतार सभी को मुख्य रेलवे अस्पताल जमालपुर में भरती करवाया गया ।

जहां डॉक्टरों के द्वारा सभी का इलाज करवाया गया,इलाज के बाद डॉक्टरों ने बताया की सभी खतरे से बाहर है।

घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट ए0के0 सिंह रेलवे अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर से विस्तृत जानकारी हासिल की जबकि जमालपुर रेलवे स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस ट्रेन 1 घंटे तक रुकी रही.

इधर,आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जमालपुर आरपीएफ के एएसआई दिपांकर साखी और कांस्टेबल मालवीय कर्मकार सहित अन्य ने बेहोश खिलाड़ियों को रेलवे अस्तपाल पहुंचाया है।अब खिलाड़ी खतरे से बाहर है।मौके पर कई रेल अधिकारी मौजूद थे ।

मुंगेर: असम कुश्ती टीम की 6 महिला खिलाड़ी बेहोश हो गए2
मुंगेर: असम कुश्ती टीम की 6 महिला खिलाड़ी बेहोश हो गए3
janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल