भारत ने कुल 70 मेडल हासिल किए: भारत ने एशियाई खेलों में सबसे ज़्यादा मेडल का अपना रिकॉर्ड तोड़ डाला है. साल 2018 के इण्डोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आयोजित एशियाई खेलों में भारत ने कुल 70 मेडल हासिल किए थे, लेकिन इस बार भारत अब तक कुल 71 मेडल जीत चुका है. बता दें कि जैसे ही 4 अक्टूबर को तीरंदाजी के कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में भारत ने गोल्ड मेडल जीता, वैसे ही एशियाड में भारत ने इतिहास रचते हुए 71वां मेडल जीत लिया. बता दें कि 1951 में भारत ने एशियाई खेलों में कुल 51 मेडल जीतने का रिकॉर्ड बनाया था जिसमें 15 गोल्ड मेडल थे.
एशियाई खेल 2023, हांगझू
गोल्ड 16 मेडल
सिल्वर 26 मेडल
ब्रॉन्ज़ 29 मेडल
कुल 71 मेडल
एशियाई खेल 2018, जकार्ता
गोल्ड 16
सिल्वर 23
ब्रॉन्ज़ 31
कुल 70
भारत के मिशन प्रमुख भूपेंद्र सिंह बाजवा ने कहा, “मुझे यह कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि भारत ने एशियाई खेलों में पदक तालिका में 70 का आंकड़ा पार करके अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ अपनी छाप छोड़ी है और अभी और पदक आने बाकी हैं.”
भारत ने एशियाई खेलों में अब तक का अपना सबसे बड़ा दल भेजा है और उसका लक्ष्य इस महाद्वीपीय प्रतियोगिात में 100 पदक के आंकड़े को पार करना है.