सुपौल: एशियाई अंडर 18 रग्बी फुटबाल में भाग लेने वाली अंशु पहुंची सुपौल, स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत, देखने वालों की उमड़ी भीड़।
चीन में आयोजित एशियाई अंडर 18 रग्बी 7 चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने सिल्वर मेडल जीत कर देश का नाम रौशन किया है। इसी टीम का हिस्सा रही सुपौल की बेटी अंशु कुमारी देर रात सुपौल पहुंची। जहां लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।
दरअसल चीन में 30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित इस चैंपियनशिप में भारतीय गर्ल्स टीम का हिस्सा रही सुपौल की अंशु कुमारी ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात की टीम के साथ हुआ था। जहां पर की भारतीय टीम फाइनल में दूसरे स्थान पर रही 10-7 के मुकाबले भारतीय टीम को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ।
जिसके बाद देर शाम अंशु के सुपौल पहुँचने की सूचना पर स्टेशन पर भारी भीड़ उसके स्वागत के लिए उमड़ पड़ी।अंशु की ये सफलता काफी कठनाई भरी है। पिपरा प्रखंड के निर्मली बाजार की रहने वाली अंशु कुमारी के पिता पवन कुमार एक छोटी सी मिठाई की दुकान चलाकर अपने परिवार का गुजारा करते हैं उनके अथक प्रयास के कारण ही अंशु रोजाना 22 किलो मीटर की यात्रा कर अपने पिता के साथ स्टेडियम प्रैक्टिस करने पहुँच जाती थी। आज उसके पिता भी बेटी की इस सफलता से फुले नही समा रहे होंगे। उसके स्कूल के शिक्षक कहते है आज तो उनकी खुशी का ठिकाना नही है।