मोतिहारी में गरजे ओवैसी, महागठबंधन और बीजेपी पर साधा निशाना

Bihar breaking news/ Bihar election 2025. मोतिहारी (पूर्वी चंपारण):  – बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के प्रचार के दौरान AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने ढाका में विशाल जनसभा को संबोधित किया।

उन्होंने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि “तीन प्रतिशत वाले को डिप्टी सीएम, 14 प्रतिशत वाले को सीएम चेहरा और 17 प्रतिशत वाले को केवल लॉलीपॉप दिया गया है।”

ओवैसी ने पीएम मोदी और अमित शाह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वोटर लिस्ट से लाखों लोगों का नाम साजिश के तहत हटाया गया है।

ढाका विधायक व बीजेपी प्रत्याशी पवन जायसवाल पर भी उन्होंने हमला बोला और कहा कि “जब बाढ़, सड़क और बस की समस्या नहीं सुलझा सकते, तो विधायक बने रहने का कोई हक नहीं।”

उन्होंने अपने प्रत्याशी राणा रंजीत सिंह को समर्थन देने की अपील की और कहा कि उनकी जीत से AIMIM “सर्व समाज की पार्टी” के रूप में उभरेगी।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल